कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : 21 दिन बाद पिलांजी के जंगल में आज उसकी क्षतविक्षत लाश पाए जाने से खलबली मच गई। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ससुराल वालों पर ही संदेह व्यक्त किया है
कुठला टीआई अभिषेक चौबे ने बताया कि अर्जुन भूमिका रीठी थाना क्षेत्र के थनोरा गांव का रहने बाला था और कई दिनों से लापता था। पुलिस ने बताया की कुछ दिन पहले युवक अपनी ससुराल ग्राम पिलोजी आया था। जहाँ उसका किसी बात को लेकर ससुराल बालो से झगड़ा हो गया था। उसके बाद युवक गांव से चला गया। उसके बाद आज उसकी लाश मिली हैं। इस घटना के संबंध में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम थनौरा निवासी अरविंद पिता सुखचैन भूमिया के बड़े भाई अजय भूमिया ने कहा कि 3 दिसंबर को वह शाम 5 बजे घर से अपनी ससुराल गया था जहां से रात 10 बजे वह घर वापस आने के लिए निकला लेकिन बीच रास्ते से ही वह गायब हो गया। अरविंद के साले और उसके चार-पांच साथी उसकी तलाश में भी उसी रात निकले थे लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment