अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 57° प्रांत अधिवेशन पर छात्र शक्ति की भव्य शोभायात्रा में पहुंचे सांसद वीडी शर्मा, आजाद चौक से थाना तिराहे तक चले पैदल

 


*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 57° प्रांत अधिवेशन पर छात्र शक्ति की भव्य शोभायात्रा में पहुंचे सांसद वीडी शर्मा, आजाद चौक से थाना तिराहे तक चले पैदल* 


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 57° प्रांत अधिवेशन पर छात्र शक्ति की भव्य शोभायात्रा में पहुंचे सांसद वीडी शर्मा, आजाद चौक से थाना तिराहे तक चले पैदल....



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन कचहरी चौक पर छात्र शक्ति की विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। क्षेत्र के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज शाम कटनी पहुंचकर अहिंसा तिराहे पर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके पहले वे आजाद चौक से यात्रा में शामिल होकर थाना तिराहा तक गए।


फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड से शुरू हुई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में छात्र शक्ति की मौजूदगी रही। वीडी शर्मा के साथ बड़वारा के विधायक धीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन सहित पार्टी के अनेक नेता मौजूद रहे। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। मार्ग में पुष्पवर्षा भी हुई। महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी स्वागत किया। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद कचहरी चौक पर जाकर समाप्त हुई। यहां मंचीय कार्यक्रम रखा गया था। शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस तैनात रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post