कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :ढीमरखेड़ा मे 75 हजार रूपये से अधिक का लाहन एवं मदिरा,जिले में मदिरा का अवैध पेकारिया संचालित व मसाला व प्लेन बेचने वाले शराब तस्कर आबकारी विभाग की पकड़ कोसो दूर
इसी क्रम मे आबकारी विभाग की टीम द्वारा शनिवार को विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त ढीमरखेड़ा के ग्राम कुदरा, मेरु, खमरिया में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के यहां दबिश दी गई।
दबिश की कार्यवाही के दौरान 15 लीटर अवैध भट्टी मदिरा एवं 735 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर जब्त कर महुआ लाहन का सैंपल लेकर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। जब्त की गई मदिरा लाहन की अनुमानित राशि लगभग 75 हजार 750 रूपये है। कार्यवाही के दौरान आरोपियों के विरुद्ध कुल 4 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये।
Post a Comment