कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : बाघ द्वारा जनहानि पर मृतक पीड़िता के वारिसों को 8 लाख रूपये का होगा भुगतान,विगत दिवस ग्राम सुतरी की सात महिलाएं बीट सुतरी के जंगल मे जलाऊ लकड़ी लेने हेतु दोपहर 2 बजे के लगभग गई थीं। लगभग 4 बजे तक सभी महिलाएं एक साथ लकड़ी बिनी है। उसके पश्चात एक महिला दुर्गा बाई पति भागिला भूमिया लकड़ी बीनने के लिए अलग हो गईं। घर जाते समय सभी साथ की महिलाएं दुर्गा बाई को आवाज देकर घर जाने के लिए बुलाने लगी लेकिन दुर्गा बाई नहीं आने पर साथ की महिलाओं द्वारा दुर्गा बाई के घर जाकर सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर दुर्गा बाई के घर के लोग व गांव वालों को साथ में लेकर उसे ढूंढने गए, ढूंढते हुए उसके पति भागिला भूमिया को बीट सुतरी के जंगल में लेंटाना झाड़ियो में उसकी पत्नी मृत दिखी उसके पास बाघ बैठा दिखा। बाघ को ग्रामीणों को देख भाग गया । ग्राम सुतरी के राकेश उपाध्याय पिता गणेश उपाध्याय ने मौके से वन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, एवं मौके की कार्यवाही कर मृत महिला को घटनास्थल से ग्राम सुतरी घर लेकर आए।
मौके पर वनमण्डल अधिकारी कटनी एवं उपवन मंडल अधिकारी कटनी पूर्व भी पहुंचे। वन विभाग द्वारा 3-4 दिन पहले ही बाघ मूमेंट की मुनादी ग्राम सुतरी मे की जाकर ग्रामीणों को जंगल में जाने पर मना किया गया था। मौके पर वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी बाघ द्वारा जनहानि की मौके की कार्यवाही की गई है। पीड़ित के वारिसों को शासन के अद्यतन प्रावधान अनुसार राशि रुपए 8 लाख का भुगतान लोकसेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधान अनुसार किया जाएगा। मृतक पीड़िता का पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार किया गया है।
Post a Comment