कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह :*मामूली कहाँसुनी पर आवारा तत्व ने किया धारदार चाक़ू से किया युवक पर हमला, घायल युवक का जिला अस्पताल मे इलाज जारी*
मामूली सी कहाँसुनी पर आवारा तत्व ने किया धारदार चाक़ू से किया युवक पर हमला, घायल युवक का जिला अस्पताल मे इलाज जारी....
कटनी एनकेजे थाना क्षेत्र क़े तिलक कालजे क़े समीप एक युवक पर चाकूँ से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है। घटना सोमवार क़े शाम 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की हमलावर युवक व मृतक क़े बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई तो बदमाश ने युवक पर चाकूँ से हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार साहिल वंसकार पिता गोपाल वंसकार उम्र 18 वर्ष लगभग निवासी तिलक कालेज क़े समीप प्रेम नगर अपने घर क़े समीप घूम रहे थे तभी अज्ञात बदमाश ने उनके ऊपर चाकूँ से हमला कर दिया जिससे उन्हें गभीर चोट आई और युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों द्वारा आनन फानन मे जिला अस्पताल लेके पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। हमलावर मौके से फरार बताया जा रहा है।
Post a Comment