अघोषित अहाता, " यहां है शराब पीने की उत्तम व्यवस्था" कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष चौक




सुभाष चौक मे अघोषित आहाता, शराब ठेकेदार द्वारा शराबियों को काउंटर के पास ही खुलेआम शराब पिलवाई जा रही 

आबकारी विभाग कार्यवाही करने मे मौन शराब ठेकेदारों को दे रखे छूट 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :

सुभाष चौक मे अघोषित आहाता, शराब ठेकेदार द्वारा शराबियों को काउंटर के पास ही खुलेआम शराब पिलवाई जा रही, आबकारी विभाग कार्यवाही करने मे मौन शराब ठेकेदारों को दे रखे छूट


 अघोषित अहाता, " यहां है शराब पीने की उत्तम व्यवस्था" कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष चौक, स्थित शासकीय शराब दुकान मे रोजाना शराबीयो का जमावड़ा लगा रहता है व खुले मे शराब पीने का काम किया जाता हैकटनी के बीच नगर मे शराब दुकान होने के कारण यही से महिला, बच्चो व युवतियाँ का आना जाना लगा रहता है उसके बाद भी दिन से लेकर शाम से रात तक शराबी मदिरा पान करते रहते है शराबीयो के हौसले बुलंद चुकी जिम्मेदारो इन शराब ठेकेदार व शराबियों को अभय दान दे रखा है! देखिए वीडियो...



Post a Comment

Previous Post Next Post