कटनी - जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में रविवार 29 दिसंबर को एलुमनी मीट (भूतपूर्व छात्र सम्मेलन) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय की वर्तमान छात्राओं द्वारा स्वागत-गीत की शानदार प्रस्तुति की गयी। विभिन्न जिलों के जवाहर नवोदय विद्यालय से आये हुए भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर तथा बैज लगाकर किया गया। विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा के प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें उन्होंने पधारे हुए सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों के आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा छठी की छात्रा यशु दुबे द्वारा एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गयी।
पूर्व विद्यार्थियों ने अपने उद्बोधन में अपने-अपने विचार व्यक्त किये जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को तथा नवोदय संस्थान से जुड़े अपने अनुभव को एवं अपनी उपलब्धियों को सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया। अपने उद्बोधन से उन्होंने विद्यार्थियों को उनके जीवन में आने वाली कठिनाईयों और चुनौतियों से परिचित कराया एवं बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय से बाहर निकलने के बाद शिक्षा के उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए उन्हें किन-किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है साथ ही अपने विचारों द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया कि यदि वह परिश्रम करें तो अपने जीवन में अवश्य सफल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा छठी एवं कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उमेश चन्द्र वर्मा एवं रेणुका भारद्वाज द्वारा किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रकाश कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post a Comment