शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय लोक नृत्य एवं लोकगीत का आयोजन



कटनी -शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय लोक नृत्य एवं लोकगीत का आयोजन.

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित लोक नृत्य एवं लोकगीत का आयोजन जिला स्तर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई के निर्देशन एवं डॉ  अतुल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश सिंह अधिवक्ता म प्र उच्च न्यायालय जबलपुर एवं प्रांत सहसंयोजक, प्रज्ञा प्रवाह महाकौशल प्रांत जबलपुर,  कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई की उपस्थित रहीं।


            कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण के साथ हुई। सरस्वती  वंदना  स्वाति एवं स्वागत गीत  द्वारा प्रस्तुत ज्योत्सना सोनी, किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में प्रशांत दुबे, ओपी तिवारी, उस्ताद आरिफ तनवीर, रितिक सेठिया, रवि बंसल, श्रीमती शालिनी अग्रवाल की उपस्थिति में नृत्य विद्या एवं गायन विद्या का आयोजन हुआ जिसमें जिले के नव महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ती जा रही है, इस  पहल से आज की भाभी पीढ़ी अपनी परंपराओं अपनी संस्कृति से जुड़ेगी इसलिए इस प्रकार की कार्यक्रम होना बहुत जरूरी है। सर्वप्रथम गायन की विधा आयोजित की गई इसके पश्चात नृत्य की विधा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग, डॉ सुची सिंह एवं आभार व्यक्त डॉ अतुल कुमार द्वारा किया गया। समूह लोक नृत्य प्रथम स्थान शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, तृतीय स्थान शासकीय महाविद्यालय बरही को प्राप्त हुआ तथा एकल लोक नृत्य प्रथम स्थान शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी, द्वितीय स्थान बारडोली महाविद्यालय, तृतीय स्थान कन्या महाविद्यालय कटनी को प्राप्त हुआ। एकल लोकगीत प्रथम स्थान साइन नाथ कॉलेज, द्वितीय स्थान तिलक महाविद्यालय, तृतीय स्थान कन्या महाविद्यालय कटनी को प्राप्त हुआ। समूह लोक नृत्य प्रथम स्थान कन्या महाविद्यालय कटनी, द्वितीय स्थान तिलक महाविद्यालय कटनी को प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम में डॉ हेमलता गर्ग, डॉ विनय बाजपेई, डॉ नाहिद सिद्दीकी, डॉ किरण खरादी, प्रो लक्ष्मी नायक, प्रो उर्मिला दुबे, डॉ व्ही के द्विवेदी,डॉ रुक्मणी प्रताप सिंह, आनंद प्रताप सिंह, राजेश साहू,डॉ रितु त्रिपाठी, अंजनीय तिवारी, डॉ राज श्री शर्मा, डॉ ज्योत्सना पाठक, डॉ शैलजा बरसैंया, तथा 9 महाविद्यालय के दल प्रभारियों की उपस्थिति में भारतीय ज्ञान परंपरा की विधाएं संपन्न हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post