कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के ऑफिस गत शाम पांच सदस्यीय टीम ने छापामार कार्यवाही की है। बताया जाता है कि एडिशनल डायरेक्टर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अचानक पहुंची टीम ने कार्यालय में छापामार कार्यवाही करते हुए दस्तावेजों की जांच की है। अचानक हुई कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है।
अफरा तफरी के माहौल में विभाग के कर्मचारी फाइलों को इधर-उधर करने में लग गए। पूर्व में की गई भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्यवाही हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि एक राइस मिलर्स ने राय वेवर हाउस बड़वारा की शिकायत की थी कि वेयर हाउस में चावल जमा ही नहीं किया और फर्जी बिल काटे गए। चावल कही अन्यत्र भेजा गया, जब जांच हुई तो कही और का चावल जमा कर पूर्ति बताई गई, जबकि कांटा पर्ची और बिल भी अन्य तारीखों के दर्शाए गए। सूत्र कहते है कि इस पूरे मामले में नान सहित वेयर हाऊस के कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही हैं। जिसकी शिकायत की गई थी। जिले में धान उपार्जन के लिए जिले में त्रि-स्तरीय दल गठित किए गए हैं। बताया गया कि सीएमआर के संदर्भ में शिकायत राजधानी तक पहुंची थी। इसी शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई। शुक्रवार की देर शाम टीम कटनी जिला नागरिक आपूर्ति निगम के डन कॉलोनी स्थित कार्यालय पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। अभी इस कार्यवाही में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। यह पूरा मामला 19 नवंबर का बताया जा रहा है। बिना तीन लॉट चावल जमा किए पेपर बना दिये गए। जब टीम ने वेयर हाउस की तहसीलदार पटवारी और नान अधिकारियों के साथ जांच की तो वेयर हाउस में चावल नहीं पाया गया। जिसका पंचनामा भी बनाया था। सवाल उठता है कि चावल किस तारीख को जमा हुआ बिल किस तारीख का बना गया कांटा तोल पर्ची किस तारीख की है। आज टीम के अधिकारी राय वेयर हाऊस बड़द्वारा में जांच कर रहे हैं।
Post a Comment