कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : भारतीय सिन्धू सभा की बैठकका आयोजन जिला कार्यकारिणी की घोषणा
*नवीन मोटवानी**को पुनः भारतीय सिंधू सभा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गय *हितेश राजपाल**को महामंत्री *राजा लखानी* को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
कटनी :28 दिसम्बर 2024, शनिवार को नारायण शाह गेट के पास, स्थित स्वाद रेस्टोरेंट मैं एक बैठक का आयोजन किया गया श्री गुलाब ठाकुर जी, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री झमटमल थारवानी ,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, संभाग प्रभारी सोनू बचवानी सिंधी सेंट्रल पंचायत शांति नगर अध्यक्ष अशोक चेलानी प्रदेश मंत्री निखिल हिंदुजा के विशिष्ट आतिथ्य में कटनी नगर के सम्माननीय जन् श्री लखमी चंद डोडनी जोधाराम जय सिंघानी मोनी जैसवानी समाजसेवी चंदू जादवानी विजय रोहरा विजय नारंग पूर्व पार्षद देवी दास सोनी पीके चावला अमृत तनवानी अमर पुरुस्वानी पार्षद गोविंद चावला संजय खूबचंदानी ठाकुर दास रंगलानी विशेष रूप से उपस्थित रहे ,प्रदेश अध्यक्ष श्री गुलाब ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सिंधी समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है और राजनीति में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की जरूरत है युवाओं को समाज की सामाजिक संस्थाओं में जोड़ने की आवश्यकता है एवं सिंधी भाषा के विस्तार के लिए हमें निरंतर अपने प्रयास करते रहने चाहिए।
-
Post a Comment