नगर निगम की लापरवाही हादसे को दे रहे बुलावा

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : नगर निगम की लापरवाही हादसे को दे रहे बुलावा....

कटनी नगर पालिका निगम विभाग की शहरों मे काफी लापरवाही बढ़ती जा रही जिसमे सुधार कार्य करने के लिए हाथ पीछे करते हुए नजर आते है जैसे कि स्टेशन मार्ग शालीमार मार्केट, कोतवाली थाना तिराहा और भी जगह जगह पर के नालो खुले पटरा और निकल चुके और उस पर पटरा लगाने का नाले भरने का भी नगर निगम को समय नहीं शालीमार मार्केट पर रोड से निकले हुए पटरे के कारण कोई हादसा ना हो इसलिए नगर निगम का काम भी यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा बेरीकेट्स से ढक दिया गया कि कोई  हादसा ना और वही कोतवाली थाना तिराहा मार्ग पर वर्षो से निकले हुए पटरा निकल चुका लेकिन उसका काम आज तक पुरा नहीं किया गया और वही पर राहगीर ऑटो के इंतजार के लिए वही नाले गड्ढे के पास खडे होकर वाहनो का इंतजार करते हुए नजर आते है जिम्मेदार अधिकारी मौन।

Post a Comment

Previous Post Next Post