कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : आखिर कौन जिम्मेदार, उपार्जन धान खरीदी केंद्र,कन्हवारा केंद्र क्रमांक 59242096 मे कई क्विंटल ख़रीदी हुई धान भी गीली जमीन मे खुले आसमान मे बारिश मे भीग रही है केंद्र प्रभारी कृष्ण दत्त शर्मा व नोडल अधिकारी संदीप कश्यप भीगती हुई धान को उसके हाल मे छोड़ क़र निश्चिंत हो क़र गैरजिम्मेदार रवैया अपना क़र सरकारी मद का दुरपयोग क़र रहे है गौरतलब है की 2दिसम्बर से समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रो धान खरीदी की गई थी 25दिन होने के बावजूद परिवाहन व रख रखाव की पर्यप्त व्यवस्था नहीं की गई जिसका खामियाजा किसानो भोगना पड़ रहा है एक और जहाँ दो जगह गीली जमीन मे कई क्विंटल सिली हुई बोरी भींग रही है तो वही एक वाहन मे लोड धान भी भींग रही है देखिए वीडियो..
कई क्विंटल धान हुई बर्बाद, बरसात मे नहीं किये गये पुख्ता इंतजाम,पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो
सम्पादक
0
Post a Comment