कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/हेमंत सिंह : कूठला थाना पुलिस व माइनिंग नायब तहसीलदार की सयुक्त कार्यवाही कर मुरम से लोड हाइवा वाहन को किया जप्त...
कटनी कूठला थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि कटनी पन्ना मोड़ के पास मौके पर एल एन टी कम्पनी की हाइवा क्रमांक MP-34-H- 0294 मुरम से लोड हाइवा वाहन को पन्ना मोड़ स्थित चक्की घाट के पास से मौके पर पहुंच कर माइनिंग अधिकारी पावन कुशवाहा, नायब तहसीलदार आकाश दीप नामदेव व कूठला पुलिस की सयुक्त कार्यवाही कर हाइवा वाहन को जप्त करने की कार्यवाही की गईं।
Post a Comment