शिक्षा के साथ-साथ संस्‍कार भी आवश्‍यक है – मंत्री श्री सिंह



जबलपुर /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : शिक्षा के साथ-साथ संस्‍कार भी आवश्‍यक है – मंत्री श्री सिंह


लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह नागपुर रोड आज नागपुर रोड तिलवारा स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल के वार्षिक समारोह की अध्‍यक्षता की। इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री नीरज सिंह ठाकुर, डॉ. अभिलाष पांडे थे। कार्यक्रम में श्री अखिलेश जैन, रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय के गुलगुरू श्री राजेश वर्मा सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे। डीपीएस स्‍कूल के गरिमामय कार्यक्रम में मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि किसी स्‍कूल का वार्षिक उत्‍सव सिर्फ एक उत्‍सव ही नहीं होता बल्कि स्‍कूल की सफलता व उपलब्‍धियों को प्रकट करने का अवसर होता है। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इस विद्यालय ने एक महत्‍वपूर्ण ख्‍याति अर्जित की है। जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्‍कार भी दिये जाते हैं। जो भविष्‍य में भारत की पहचान बनेगी। साथ ही कहा कि संस्‍कार सभी के लिए बहुत आवश्‍यक है। उन्‍होंने स्‍वामी विवेकानंद द्वारा अमेरिका में दिये भाषण को सुनने का आग्रह किया। जिसमें भारत के बच्‍चों और युवाओं को एक नई प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के ने‍तृत्‍व में भारत विश्‍वगुरू के रूप में पहचाने जाने लगा है। यहां संस्‍कार के कारण ही बेटियां शीर्ष स्‍थानों पर पहुंच रहीं है और भारत के भविष्‍य में अपूर्व भूमिका निभा रहीं है। इस अवसर पर स्‍कूल प्रबंधन सहित विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post