कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : नव वर्ष के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा 11 जनवरी को जिला स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन नव वर्ष मिलन समारोह संघ के नव वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेन्डर विमोचन कार्यक्रम आयोजित.....
म०प्र०लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके मीडिया प्रभारी मोहित वर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन नव वर्ष मिलन समारोह संघ के नव वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेन्डर विमोचन कार्यक्रम दिनांक 11 जनवरी 2025 को समय 11.00 से 2.00 बजे तक द्वारिका भवन पुरानी तहसीली परिसर कटनी में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
अतः म०प्र०लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा कटनी के समस्त कर्मचारी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Post a Comment