12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार,स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के मौके पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता है। सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।


            स्कूल शिक्षा विभाग ने सामूहिक सूर्य नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिये कहा है। विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी विद्यालयीन संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हो। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post