रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : 26 जनवरी 2025 राष्ट्रीय पर्व को ध्यान मे रखते हुए रंगनाथनगर थाना प्रभारी की सख्त कार्यवाही....
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशानुसार लगातार शहर मे शांति व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए प्रति दिन रंगनाथ नगर के सभी क्षेत्रो पर पैदल भृमण कर कार्यवाही की जा रही है जिसमे शराब पीकर वाहन चला रहे चालको को रोककर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही औऱ वही बरगवा स्थित शराब ठेका के पास लगे ठेला व्यापारी जो सड़को पर ठेला खड़ा करके व्यापारी कर रहे औऱ वही पर आवारा तत्वों को शराब पिलाई जा रही औऱ रंगनाथ नगर क्षेत्र मे संचलित होटलों मे पहुंच रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा सघन सख्त कार्यवाही की जा रही औऱ शहर की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Post a Comment