कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
25 जनवरी की रात्रि 11ः30 बजे से 27 जनवरी की सुबह 8ः30 बजे तक मदिरा का क्रय- विक्रय और परिवहन प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है।
कटनी कलेक्टर द्वारा बीते बुधवार को इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-2, एफएल-3, एफएल-4 एवं वाईन शॉप अम्वी वाईन आउटलेट लाईसेंस के अंतर्गत मदिरा का क्रय, विक्रय परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कटनी कलेक्टर ने जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानों एफएल - 2, एफएल - 3 एफएल - 4 एवं वाईन शॉप अम्वी वाईन आउटलेट लाईसेंस परिसरों को 25 जनवरी की रात्रि 11ः30 बजे से 27 जनवरी की सुबह 8ः30 बजे तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।
Post a Comment