कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :धान उपार्जन केन्द्र डांग में अनियमितता पर खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को 2 वर्ष के लिए किया गया पृथक(अलग )
तहसील रीठी अंतर्गत विपणन सहकारी समिति रीठी द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र डांग में कारित अनियमितताओं के संबंध में खरीदी प्रभारी सजल गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर छोटू पटेल को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा खरीदी प्रभारी सजल गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर छोटू पटेल को आगामी 02 वर्ष के लिये खरीफ एवं रवि उपार्जन के समस्त कार्य से पृथक(अलग ) किया गया है।हम आप को बता दे की न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस ने डांग खरीदी केंद्र की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसके अलावा महेश धानसे ग्रामीण विस्तार अधिकारी को भविष्य के लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि तहसील रीठी अंतर्गत विपणन सहकारी समिति रीठी द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र डांग में अनियमितताओं के संबंध में तहसीलदार रीठी द्वारा खरीदी प्रभारी सजल गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर छोटू पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था।
Post a Comment