जिले में अब तक हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद निरंतर बढत बनाए हुए है। यहां पर सोमवार की स्थिति में अब तक 9494 किसानों से 82 हजार 602 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है। जबकि दूसरे नंबर पर ढीमरखेड़ा तहसील द्वारा 7479 किसानों ने अब तक 54 हजार 339 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की गई है।
इसके अलावा रीठी तहसील में सोमवार तक की स्थिति में 5508 किसानों से 52 हजार 633 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं बड़वारा तहसील में 5799 किसानों से 41 हजार 701 मीट्रिक टन और विजयराघवगढ़ तहसील के 4784 कृषकों से 38 हजार 433 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। इसी प्रकार कटनी एवं कटनी नगर तहसील तहसील के 3734 किसानों से 36 हजार 853 मीट्रिक टन तथा बरही तहसील के 4728 किसानों से 40 हजार 485 मीट्रिक टन के साथ ही स्लीमनाबाद तहसील के 3169 किसानों से 28 हजार 359 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है।
Post a Comment