इंडिया होटल चाकू हमला काण्ड का 5 हजार इनामी तीसरा आरोपी गिरफ्तार, बस स्टेड चौकी पुलिस की कार्यवाही


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : इंडिया होटल चाकू हमला काण्ड का 5 हजार इनामी तीसरा आरोपी गिरफ्तार, बस स्टेड चौकी पुलिस की कार्यवाही...



पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देश अनुसार थाना कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा मार्गदर्शन बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा द्वारा जानकारी मे बताया गया कि 24 दिसम्बर 24 को इंडिया होटल के पास लक्की गुप्ता को के ऊपर दिन दहाड़े चाकू से हमला किया गया था इस चाकू घटना के 2 नाबालिक आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया गया था औऱ तीसरा आरोपी अभिषेक निषाद पिता ख़ुशीराम उर्फ़ लाला निषाद निवासी कुठला एक फरार था जिसमे पुलिस विभाग द्वारा इस आरोपी पर 5 हजार रूपये का इनाम भी रखा गया था जिसमे मुखबिर की जानकारी के अनुसार विगत रात्रि दिनांक 19 जनवरी 25 को स्लिमनाबाद से बस स्टेण्ड चौकी पुलिस प्रभारी अंकित मिश्रा, साइबर शैल रूपेंद्र राजपूत विभाग द्वारा पकड़ा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post