रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : नेहरू युवा केंद्र कटनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित...
नेहरू युवा केंद्र सदस्य राम कुमार ने जानकारी मे बताया कि आज दिनांक 20 जनवरी दिन सोमवार को मिशन चौक पर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे हम सभी नेहरू युवा केंद्र कटनी के सदस्यों ने मिलकर सड़क मे जो बिना हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चला रहे है उनको गुलाब का फुल देकर निवेदन करते हुए हेलमेट लगाने को कहा गया वह स्वम पहने औऱ वह कभी अपने परिवार के साथ चल रहे हो तो उनको भी हेलमेट पहनने की सलाह दी गईं औऱ उसके साथ जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर चल रहे है उनको गुलाब का फुल देकर सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने मे यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय व यातायात कर्मियों को बड़ा योगदान है औऱ इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कीर्तिका कुहर के मार्गदर्शन मे आज यह सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम मिशन चौक मे मनाया गया औऱ आज के इस कार्यक्रम मे अकॉउंटेंट प्रोग्राम सुपरवाइसर राम कुमार अग्रवाल व नेहरू युवा केंद्र के सहयोगी यातायात पुलिस विभाग से ए.एस.आई. बुधर मिंज, आरक्षक सोबेराज सिंह उपस्थित रहे
Post a Comment