ब्रीथ एनीलाइजर मशीन से यातायात पुलिस ने की वाहन चालको की सघन जांच, दो मोटरसाइकल को किया गया जप्त


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : ब्रीथ एनीलाइजर मशीन से यातायात पुलिस ने की वाहन चालको की सघन जांच, दो मोटरसाइकल को किया गया जप्त......




यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे द्वारा बताया गया कि 31 दिसम्बर की रात ख़ासतौर पर वाहन चालको की सघन जांच कार्यवाही की जा रही है जिसमे 31 दिसम्बर की नाईट पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए अधिकतर वाहन चालक शाराब पीकर वाहन चलाते है जिस कारण सड़क हादसे मे वाहन चालक के साथ सामने वाला भी घायल जो जाता है जिस कारण सड़क हादसे ना हो इस कारण यातायात प्रभारी राहुल पांडे अपने स्टाफ के साथ शहर मे ब्रीथ एनीलाइजर मशीन से वाहन चालकों की सघन जाँच की गईं, जिसमें दो गाड़ी चालक को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर MV Act की धारा 185 के अंतर्गत गाड़ी जप्त कि गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post