कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह :विगत लंबे अरसे से वन विभाग की जमीन पर खनन माफियाओं द्वारा रात्रि के अंधेरे में खनन किया जा रहा था जिस पर आज वन विभाग द्वारा माफिया पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी डंफर जप्त किया । हम आपको बता दें कि माधवनगर रेलवे स्टेशन के पास निवार वन विभाग अधिकारी द्वारा खनिज माफिया की जेसीबी मशीन सहित डंफर जप्त किया वहीं माफिया सुलह की पुरजोर प्रयासरत बताया गया। मामले में अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि खनिज खुदाई करने वाले वाहन को मेरे लाश के ऊपर से ले जाना पड़ेगा लेकिन मैं वाहन छोडूंगा नहीं । माफियाओं द्वारा सेटिंग से लगातार अवैध खुदाई कर शासन को चूना लगाया जा रहा है वन विभाग के अधिकारी जप्त कर वाहनों को वन विभाग ले जाया गया जहां आगे की कार्यवाही जारी है इस कार्यवाही मे सुरेश बरोले-एस डी ओ, नवी अहमद खान -रेंजर, विनोद प्यासी -डिप्टी रेंजर, हर्ष वर्धन कमल दुबे, सुधीर बक्सरिया, नरेंद्र गर्ग, अम्बुज पाण्ड्य, देवेंद्र चौधरी शामिल रहे
Post a Comment