कटनी: बोरियो मे ही उग आई हरी धान,खुली जमीन मे रखी कई टन धान की बोरियो मे सड़ी, काँटी (विजय राघव गढ़ ) श्री मारुति वेयर हाउस उपार्जन केंद्र काँटी (59242131)मे खुले मे रखी हुई धान जो की जमीन के नीचे दबी रखी हुई थी नमी व हुई बरसात के कारण पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के के चलते बोरियो के बाहर हरी घास उग आई है जिन्हे बोरीयों को ऊपरी हिस्से को साफ करा क़र परिवाहन किया जा रहा है जिला कटनी मे समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्रो मे नदारत हुए समन्धित जिम्मेदार अधिकारी गण, भगवान भरोसे चल रहाधान उपार्जन कार्य, चुकी प्रदेश सरकार द्वारा कई करोड़ो का भुगतान भी क़र दिया गया है लेकिन कटनी जिला अधिकारी की लापरवाही व उपार्जन केंद्र प्रभारी की मनमर्जी के चलते सड़ी व कचरा धान ख़रीद क़र शासकीय पैसे की जम क़र होली खेली जा रही है तो वही केंद्र प्रभारी को नोटिस का इंतजार,उक्त लापरवाही पऱ गैर जिम्मेदार अधिकारी पऱ पूरा विश्वास है की कोई उचित कार्य वाही नहीं होगी?
Post a Comment