मरीजों को मिल सके लाभ,मंगलवार की सुबह मकर संक्रन्ति के पावन दिन पऱ श्री सत्य सांई संगठन द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में प्रसाद व फल आदि वितरण का कार्यक्रम

                                     

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : मरीजों को मिल सके लाभ,मंगलवार की सुबह मकर संक्रन्ति के पावन दिन पऱ श्री सत्य सांई संगठन द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में प्रसाद व फल आदि वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे साथ ही जिला अस्पताल मे भर्ती मरीज व उनके परिजनों के द्वारा इसका लाभ लिया गया है.








Post a Comment

Previous Post Next Post