कटनी : शराब ठेकेदार आबकारी विभाग अधिकारी के संरक्षण कटनी शहर के शराब ठेको से वसूल रहे मनचाहा दाम, जगह जगह संचालित अवैध पैकारी......
मनचाहा दाम में विक्रय कर रहे अवैध शराब की बिक्री, शहर की सुभाष चौक दुकान शराब , कटनी स्टेशन शराब दुकान व उक्त दुकानो मे नहीं लगी रेट लिस्ट अधिक जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी शहर में शराब ठेकेदारो द्वारा शहर की आम जनता के साथ कर रहे खिलवाड़, वही हम आपको वता दे कि कटनी शहर के माधव नगर गेट स्थित , बरगवा शराब ठेकेदार दिग्पाल, सुभाष चौक शराब ठेकेदार प्रिंस राय, गर्ग चौराहा , एन के जे थाना क्षेत्र शरा ब दुकान व अाबकारी अधिकारी आर के बघेल के माध्यम से कटनी शहर की जनता के साथ खुलेआम कर रहे लूट मनचाहा दाम लगा कर विक्रय कर रहे शराब,शराब ठेका बंद होने के समय के बाद भी बिकती है शराब,दिन व दिन बढ़ रहे शराबो के दाम सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही करने में मौन?


Post a Comment