स्पा सेंटर की आड़ मे शहर मे चल रहा "देह व्यापार"...अय्याशी का अड्डा बने कटनी के स्पा सेंटर



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : स्पा सेंटर की आड़ मे शहर मे चल रहा "देह व्यापार"...अय्याशी का अड्डा बने कटनी के स्पा सेंटर,कटनी नगर के बरगवा मे लगभग एक दर्जन स्पा सेंटर संचालित है साल भर और छ : माह के अंतराल मे कटनी महिला थाना पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई है जिसे कई बार इन स्पा सेंटरो से मिली अपत्ति जनक सामग्रीया मिली व कई बार तो यहां पऱ काम करने वाली लड़कीया खुद ही थाने मे शिकायत क़र कार्यवाही क़रवाई है दर्जनों की संख्या मे खुले इन स्पा सेंटरो मे काम करने वाली अधिकतम युवतियाँ बाहर शहर से है क्या कटनी नगर मे चल रहे स्पा सेंटरो मे कार्यरत युवतियाँ के समन्धित दस्ता वेज उक्त थानो मे जमा है क्या इन स्पा सेंटरो मे मॉनिटरिंग उक्त थानो द्वारा की जा रही है इन स्पा सेंटरो मे देह व्यापार की खबरों से शहर मे चर्चा का विष्य आएं दिन ही बना रहता है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्पा सेंटरो मे आने वाली नई- नई युवतियाँ की फोटो ग्राहकों को वाट्सअप के द्वारा हर रोज परोसा जाता है समाज मे इन अपत्ति वाले स्पा सेंटर मे अनैतिक गतिविधि पऱ कार्यवाही के लिए बुद्धिजीवी लोगो की निगाहेँ कटनी महिला थाना की ओर एक टक निहारती रहती है, आखिर किसके संरक्षण से इन स्पा सेंटर पऱ खुले आम अनैतिक गतिविधि का संचालन हो रहा है ? समाज सेवियों व संगठनो की इन स्पा पऱ मौन मुद्रा -नव युवकों के भविष्य को अंधकार मे धकेलने का कार्य क़र रही है!

Post a Comment

Previous Post Next Post