भारत भ्रमण पर निकली नेशनल लेवल की एथलीट और पर्वतारोही आशा मालवीय पहुंची कटनी पुलिस अधीक्षक ने आशा मालवीय से सौजन्य भेंट की और उनकी साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं




रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : भारत भ्रमण पर निकली नेशनल लेवल की एथलीट और पर्वतारोही आशा मालवीय के कटनी पहुंचने पर उनका स्वागत किया. पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन






ने आशा मालवीय से सौजन्य भेंट की और उनकी साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. पुलिस अधीक्षक ने उनके प्रयास की सराहना की. कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि मध्यप्रदेश की आशा मालवीय बहुत ही अच्छे कार्यां के लिए इतनी शानदार यात्रा कर रही है. वास्तव में ऐसी साइकिल यात्रा बहुत सारी लड़कियों को लड़की होने के विभिन्न प्रकार के सामाजिक दबावों से बाहर आने और अपने सपनों को हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने साइकलिस्ट आशा के जज्बे की सराहना की।

महिलाओं के सुरक्षा और सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश की आशा मालवीय साइकिल से देश भ्रमण पर निकली हैं.आशा मालवीय, मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले की रहने वाली हैं. उन्होंने महिलाओं के सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए 1 नवंबर, 2022 को भोपाल से साइकिल यात्रा शुरू की थी. आशा नेशनल लेवल की एथलीट और पर्वतारोही भी हैं. उन्होंने कई राज्यों की यात्रा की और हजारों किलोमीटर की दूरी तय की. आशा का कहना है कि देश महिलाओं के लिए सुरक्षित है. उनका मकसद महिला समाज को रौशनी दिखाना था। आशा प्रतिदिन 100 से 300 किलोमीटर के बीच यात्रा करती है. आशा रात्रि समय में भी साइकिल यात्रा करती है. आशा का मानना हैं कि महिलाओं को अपने मन से डर निकाल देनी चाहिए, महिलाएं सभी कार्य कर सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post