कटनी : तखला ग्राम की शासकीय शाला मे ..... कलेक्टर ने शिक्षक बनकर ब्लैक बोर्ड में छात्रों को समझाया गणित
सोमवार को ग्राम पंचायत तखला में आयोजित शिविर के निरीक्षण के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव तखला के शासकीय प्राथमिक शाला जा पहुंचे। यहां उन्होंने कक्षा 4 के छात्रों से पुस्तक वाचन कराया और गणित में गुणा व भाग करवाया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा,जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रदीप कुमार सिंह और नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह बघेल, सरपंच अनिल सिंह चौहान और समाजसेवी अखिल पांडेय सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने छात्रों द्वारा धाराप्रवाह पुस्तक वाचन पर छात्रों को शाबाशी दी। वहीं गणित में भाग देने में छात्रों की कमज़ोरी दूर करने शिक्षक को निर्देशित किया। वहीं कलेक्टर श्री यादव ने खुद चाक लेकर छात्रों को ब्लैक बोर्ड में शिक्षक की तरह सवाल हल करने का तरीका समझाया। साथ ही छात्रों को गणित विषय का और भी अधिक अभ्यास करवाने की हिदायत दी।कलेक्टर ने किचन और शाला भवन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने एफ एल एन की अभ्यास पुस्तिका का निरीक्षण किया।
Post a Comment