पुलिस चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेडा द्वारा अवैध हथियार रखने वालो पर बड़ी कार्यवाही


कटनी / न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्री अखलेश गौर के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी श्री मोहम्मद शाहिद खान आदेश अनुसार चौकी प्रभारी सिलौडी दिनेश कुमार कुरेसिया एवं उनकी टीम ने बढते अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु अवैध हथियार रखने वालो के संबध मे विशेष अभियान चलाया जाकर त्वरित कार्यवाही की गई है इस संबध मे दिनांक09/01/25 को चौकी सिलौडी मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कारोपानी कच्ची रास्ते जंगल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से छोटी भरमार बंदूक को लेकर शिकार खेलने के उद्देश्य से घूम रहा है कि सूचना तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी प्रभारी सिलौडी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दबिस देकर आरोपी कृष्ण कुमार बर्मन पिता लालजी प्रसाद बर्मन उम्र 30 साल निवासी ग्राम कारोपानी के कब्जे से एक छोटी भरमार बंदूक एवं एक प्लास्टिक कि डिब्बी मे 121 सीसा धातू के छर्रे एवं 3 पीतल धातू के कैप तथा प्लास्टिक कि पन्नी मे भरा करीबन 14 ग्राम बारूद अवैध रूप से जप्ती करने मे सफलता हासिल की है इस कार्यवाही मे सिलौडी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुरैशिया ,प्रधान आऱक्षक मंगल विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा आरक्षक अमित शुक्ला आरक्षक धरमवीर सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



Post a Comment

Previous Post Next Post