सुरक्षा और सहयोग का संकल्प माधवनगर थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : कटनी पुलिस का नारा *"सुरक्षा और सहयोग हमारा"* को साकार करते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन आईपीएस के निर्देशन में, डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में माधवनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, राजेश बागरी सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक दान बहादुर सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, मणि सिंह, ओम शिव तिवारी ने सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, और नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाकर और लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु आयोजित किया गया।


 *सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियम पर जोर* 


 *इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के 10 प्रमुख नियमों को जनता तक पहुंचाया गया, जिनमें शामिल हैं* 


हेलमेट पहनने की अनिवार्यता।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना।

सीट बेल्ट का उपयोग।

गति सीमा का पालन।

ट्रैफिक नियमों का पालन।

धीरज और संयम से वाहन चलाना।

शराब पीकर वाहन न चलाना।

वाहन की फिटनेस बनाए रखना।

ध्यानपूर्वक वाहन चलाना।

सड़क पर क्रोध से बचना।

इन नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

 *नशा मुक्ति के लिए जागरूकता* 

नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए, लोगों को बताया गया कि धूम्रपान छोड़ने के बाद शरीर में कैसे सकारात्मक बदलाव आते हैं

12 मिनट बाद कार्बन मोनोऑक्साइड स्तर सामान्य होने लगता है।

20 मिनट बाद हृदय गति और रक्तचाप सामान्य होता है।

1 महीने बाद फेफड़े खुद को रिपेयर करना शुरू कर देते हैं।

1 साल बाद हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।

5 साल बाद रक्त संचार में सुधार और स्ट्रोक का खतरा घटता है।

10 साल बाद फेफड़ों के कैंसर का खतरा न्यूनतम हो जाता है।

 *साइबर अपराध के प्रति सतर्कता* 

साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता को जागरूक किया गया और साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए निम्नलिखित जानकारी साझा की गई।


 *हेल्पलाइन नंबर 1930* 

ऑनलाइन शिकायत पोर्टल https://cybercrime.gov.in

24x7 साइबर विशेषज्ञ सहायता उपलब्ध।


 *सार्वजनिक सहयोग का आह्वान* 

"नशा करता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार" के संदेश के साथ युवाओं और आमजन को नशामुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी गई।


 *पुलिस अधीक्षक का संदेश* 

कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जनता को कानून और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना पुलिस का मुख्य दायित्व है।

इस अभियान में माधवनगर पुलिस टीम ने अपना योगदान देते हुए नागरिकों को सुरक्षा, सहयोग और सतर्कता का संदेश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post