रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : 15 जनवरी को होना था रेस्टोरेंट की ओपनिंग, ओपनिंग होने से पहले ही लगी भीषण आग रेस्टोरेंट के साथ ATM में भी जल हुई खाक.....
बरगवां स्थित पंजाब सिंध बैंक एटीएम के बाजू से नव निर्मित रेस्टोरेंट में अचानक भड़की आग जिसमे रंगनाथ थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला और इस घटना में लगभग 1 करोड़ का हुआ नुकसान, पंजाब एन्ड सिंध बैंक एटीएम पूरी तरह जलकर हुआ खाक और वही नव निर्मित होटल जिसमे अंडर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था जैसे ही भीषण आग लगने की सुचना रंगनाथ थाना पुलिस को मिली तुरंत ही घटना स्थल पहुंच पुलिस कर्मियों द्वारा दमकल वाहन कर्मियों को बुलावाया गया और तुरंत ही आग बुझाने का कार्य किया, जिसमे अंडर कंस्ट्रक्शन होटल में एक व्यक्ति फसा हुआ था हमारे पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए अंदर फसे व्यक्ति की जान बचाई गईं और इस घटना क्रम में आगजन्नी का मामला कायम किया गया है , एटीएम व भवन स्वामी अशोक विश्वकर्मा और शरद शिवहरे की दुकान में लगी थी भीषण आग मौके पर पहुंच दमकल वाहन कर्मियों की सहायता से भीषण आग को बुझा कर आग पर पाया काबू।
Post a Comment