बेटे ने घर में लगाई आग, माधवनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


 रिपोर्टर : हेमंत सिंह .

कटनी : श्री अभिजीत कुमार रंजन आईपीएस पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपी मनोज के खिलाफ घर में आग लगाने का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

 *घटना का विवरण* 

थाना माधव नगर, कटनी में दिनांक 28/01/2025 को एक व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि वह रॉबर्ट लाइन गुरुनानक धर्मशाला के सामने निवास करता है और मजदूरी का कार्य करता है दिनांक 27/01/2025 की रात्रि लगभग 11:00 बजे जब वह अपने पुत्र मनोज उर्फ लल्लू चौधरी के साथ घर पर मौजूद था, तभी उसका पुत्र पैसों की मांग करने लगा। जब उसने पैसे न होने की बात कही तो मनोज चौधरी नाराज होकर उससे झूमाझटकी करने लगा तथा घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया।

इसके बाद आरोपी ने घर में रखी पेटी खोलकर कपड़ों में माचिस से आग लगा दी, जिससे घर में रखा गेहूं, दाल, चावल, राशन, कपड़े, गद्दे, रजाई, चादर और पलंग जल गए। इस आगजनी से लगभग 50,000 रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी रिपोर्टकर्ता ने तत्काल अपनी पत्नी सुनीता चौधरी को दी। मोहल्ले के लोगों ने भी इस घटना को देखा, लेकिन पुत्र के डर के कारण वह अगले दिन, 28/01/2025, थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने आया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रकरण दर्ज होने पर वह घर से फरार हो गया था, लेकिन माधवनगर पुलिस से ज्यादा समय तक भाग नहीं सका और माधवनगर पुलिस ने आज लुक छिप कर रह रहे स्थानों पर दबिश दी और अंततः तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है और गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया जा रहा है। आर

 *इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका* 

अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, सहायक उप निरीक्षक यज्ञ नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, आरक्षक अनूप सिंह, नन्दन कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post