कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :जाग्रति पार्क मे चार वर्षीय बच्चे को बिजली करेंट लगने से हुई मौत, शनिवार को नईबस्ती क्षेत्र स्थित एक स्कूल से स्कूल स्टाफ व अन्य बच्चों के साथ पिकनिक मनाने जागृति पार्क गए एक 4 वर्षीय मासूम छात्र की करेंट लगने से मौत हो गई। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार घंटाघर निवासी 4 वर्षीय मासूम बालक नईबस्ती क्षेत्र स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। वह आज स्कूल से स्कूल स्टाफ व अन्य स्कूली बच्चों के साथ पिकनिक मनाने माधवनगरथाना क्षेत्र स्थित जागृति पार्क गया था। जहां उसकी करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, बालक को तत्काल बेहोशी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जाग्रति पार्क मे चार वर्षीय बच्चे को बिजली करेंट लगने से हुई मौत
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment