जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष ने समस्त जिलेवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा ने समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों के सुखद भविष्य की कामना की है। श्री विश्वकर्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ये लोकतंत्र का पर्व है और जनता के शासन को रिप्रजेन्ट करता है। गणतंत्र का उद्देश्य ही एकता, अखण्डता, समावेशी विकास और लोक कल्याण है। उन्होंने सभी से गणतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है तथा जन, गण और तंत्र की भागीदारी से कटनी को प्रदेश के अग्रणी जिले के स्वरूप निर्माण  मे सहभागिता निभाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post