ट्रैफिक कर्मी की सतर्कता से शराब के नशे मे धुत गाडी चालक को पकड़ा



 *ट्रैफिक कर्मी की सतर्कता से शराब के नशे मे धुत गाडी चालक को पकड़ा* 



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



कटनी : ट्रैफिक कर्मी की सतर्कता से शराब के नशे मे धुत गाडी चालक को पकड़ा....


कटनी मिशन चौक पर तैनात ट्रैफिक कर्मी आरक्षक योगेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताये कि कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय के निर्देश अनुसार शहर मे शराब के नशे मे धुत वाहन चालको पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसमे बरगवा की और से शराब के नशे मे एक स्कूटी चालक तेज रफ़्तार मे स्कूटी लहराते हुए आ रहा था और जानकारी मे यह भी पता चला की शराब के नशे मे स्कूटी चालक ने सागर पुलिया के नीचे 2 तीन मोटर साईकल वाहनों मे टक्कर मारते हुए आ रहा था जैसे ही वह मिशन चौक यातायात चौकी के पास पहुंचा तब तुरंत उस स्कूटी चालक को पकडकर तुरंत सेट मे कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया गया जिसमे तुरंत ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस स्टॉफ पहुंच स्कूटी वाहन समेत शराब के नशे मे धुत चालक को पकड़ा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post