सिल्वर टाकीज रोड मे ख़डी अव्यवस्थित वाहनो के कटे चलान



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : सिल्वर टाकीज रोड मे ख़डी अव्यवस्थित वाहनो के कटे चलान...


कटनी सिल्वर टॉकीज रोड खोबा मार्केट के पास नो पार्किंग जोन मे ख़डी अव्यवस्थित वाहनो का कटा चलान, एस.आई. राम कुमार झारिया के द्वारा बताया गया कि यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के निर्देश अनुसार आज दिनांक 02 जनवरी 25 की रात्रि के समय कोतवाली थाना क्षेत्र मे सिल्वर टॉकीज रोड के पास से दो पहिया वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि खोबा गली के पास अव्यवस्थित रूप से चार वाहन को खड़ा कर दिया जाता है जिसमे दो पहिया वाहन चालकों हो या पैदल राहगीर उस गली से गुजरना बहुत दुसभार हो गया है जिसमे वहा पर घंटो जाम की स्तिथि निर्मित रहती जिस कारण गुरुवार की शाम को अव्यवस्थित रूप से खडे चार पहिया वाहनो के चलानी कार्यवाही की गईं यह कार्यवाही एस.आई. राम कुमार झारिया व आरक्षक.डुमन के द्वारा की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post