रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : शहर मे धड़ल्ले से दौड़ रहे बिना परमिट बिना लाइसेंस बीमा व नाबालिक चलको के विरुद्ध बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी के द्वारा की जा सघन जाँच कार्यवाही....
कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा द्वारा जानकारी मे बताये की आज दिन शनिवार को शहर मे नाबालिक ऑटो चालक व बिना परमिट बिना लाइसेंस बीमा के शहर मे दौड़ा रहे ऑटो चालकों के विरुद्ध सघन जांच कार्यवाही की जा रही है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Post a Comment