हाइवे मार्ग पर संचालित ढाबा संचालको द्वारा बनाये गए डिवाइडर क्रासिंग को जे.सी.बी मशीन चलाकर क्रासिंग को किया बन्द



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : हाइवे मार्ग पर संचालित ढाबा संचालको द्वारा बनाये गए डिवाइडर क्रासिंग को जे.सी.बी मशीन चलाकर क्रासिंग को किया बन्द.......



कटनी जबलपुर हाइवे मार्ग पिपरोध कश्यप ढाबा के सामने ढाबा संचालक द्वारा बनाये गए अवैध रूप से ब्लेक स्पॉट डिवाइडर क्रासिंग और वही पीरबाबा हाइवे मार्ग स्टार ढाबा के सामने बने डिवाइडर क्रॉसिंग को मौके पर पहुंचकर कटनी पुलिस प्रशासन व एन.एच.ए.आई 1033 के द्वारा डिवाइडर क्रॉसिंग को बन्द किया गया, जिस कारण हाइवे मार्ग में ढाबो के सामने बने अवैध रूप से डिवाइडर क्रासिंग के कारण सड़क हादसे को बुलवा देता था सड़क सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 11 जनवरी 25 दिन शनिवार को हाईवे मार्ग स्थित ढाबो के सामने बने अवैध रूप से डिवाइडर क्रॉसिंग को पुलिस प्रशासन द्वारा बन्द कारने की कार्यवाही की गईं वही पुलिस अधीक्षक श्री रंजन द्वारा बताया गया कि एन.एच.ए.आई. 1033 की एमरजेंसी एम्बुलेंस वाहन की विशेषताएं जानी और अगर कोई सड़क हादसे में कोई घायल होता है तो एन एच ए आई कर्मीयों द्वारा घायल की जान बचाने के लिए वह किस तरह से उन्हें हेंडल करंगे वह सभी बात श्री रंजन द्वारा पूछा गया और सुचारु रूप से सुरक्षित यातायात बनी रहे इस तार्यतम में ट्रैफिक कर्मियों द्वारा नेशनल हाइवे मार्ग पर रेडियम व राहगीरों को हेलमेट वितरण किये गए और होटल ढाबा संचालको को हिदायत दी गईं है की अपने होटल ढाबा की ग्राहकी बढ़ाने के लिए वह अवैध रूप से डिवाइडर क्रॉससिंग ना बनाये। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा,यातायात प्रभारी श्री राहुल पाण्डेय,माधवनगर प्रभारी श्री अनूप सिंह,झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत,सूबेदार सोनम उईके, आरक्षक राजकुमार,दीप गौतम एवं अन्य यातायात स्टाफ,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक श्री आनंद प्रसाद ,आशीष तड़ियाल (प्रबंधक), हेमंत गौतम (साइट इंजीनियर ) एवं NHIT के प्रोजेक्ट मेनेजर श्री जी क्रांति कुमार , कुंदन गौतम एवं समस्त टीम की मौजूदगी में किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post