रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : बीच सड़क में रेता गिट्टी इकठा करके कर रहे भवन निर्माण, सड़क व्यवस्था हो रही चौपट, वाहनो की आवाजही में लग रहा जाम.....
कटनी बरगवां स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने भवन स्वामी द्वारा सड़क व्यवस्था को कर रहे चौपट, जैसा की हम आपको बता दे लाइफ स्टाइल क्लॉथ कलेक्शन शॉप के बगल से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है लेकिन उनके द्वारा बीच सड़क पर ही रेता गिट्टी का मलमा गिराकर भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है और वही अव्यवस्थित रूप से ट्रेक्टर और मिक्चर मशीन को खड़ा कर दिया गया है जिस कारण कटाएघाट मोड़ की और से आने वाले वाहनो का लग रहा जाम और वही सड़क हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
Post a Comment