कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : वरिष्ठ नागरिक परिषद, जिला कटनी द्वारा सेवा नियुक्ति व इंक्रिमेंट के सम्बन्ध मे आयोजित की गईं बैठक....
वरिष्ठ नागरिक परिषद कटनी की
बैठक आज दिनांक 01-01-2025 को प्रातः
10-00 बजे पी एम. एल. राजपूत को अध्यक्षता में नयें साल के उपलक्ष्य में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 'सीजीएलएम' की डिस्पेंसरी एवम 30 जून एवम 31 दिसम्बर को हुये सेवा निव्रत कर्मचारियों
के नोशनल इन्क्रीमेंट के संबंध में
जानकारी दी गई। एवम अन्य विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न व्यक्ति उपस्थित रहे।
*सचिव सुरेश प्रसाद बड़गैया*
*सर्वष्णो*
1. एम. एल. राजपूत
2. बद्री प्रसाद गुप्ता
3. खिलावन शर्मा
4. विजय कुमार बैनर्जी
5. बद्री प्रसाद रजक
6. कमलेश राम
7. शंकर देशपाण्डे
8. हरी जयपाल
9. विनोद वाहिया
10. दीन दयाल केवट
11. कृष्ण कुमार
12. अमर सिंह
13. के. हेममानी
14. प्रेमलाल पंथी
15. रामदास गुप्ता
16. अरविंद भालेराव
17. सुनील पंय
18. रवींद्र
19. राडविल दास
Post a Comment