सार्वजनिक मार्ग मे निजी लोगो का कब्ज़ा



 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :सार्वजनिक मार्ग मे निजी लोगो का कब्ज़ा,लोहे का गेट लगा क़र आम जन की आवा- जाहि मे रोक -टोक, नगर के बीच सब्जी मंडी के पास ही एक सार्वजनिक मार्ग पऱ कुछ लोगो द्वारा एक लोहे का गेट लगा क़र आम जन के आने जाने के रास्ते को रोकने के लिए गेट लगवाया है जो की नियम विरुद्ध कृत्य है नगर पलिका कटनी (अतिक्रमण विभाग )इस अभी तक किसी प्रकार की कार्य वाही नहीं की गई है जबकिआम लोगो द्वारा इस लोहे के गेट लगने से कई प्रकार की समस्या सामने आ रही है सूत्रों के अनुसार जानकारी है की कुछ लोगो द्वारा इस आम सड़क बाधित हटवाने के लिए टोल फ्रीनंबर 181सी एम हेल्पलाइन का भी सहारा लिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post