आधा दर्जनों से ज्यादा गांव बिक रही थी अवैध शराब, लगभग एक दर्जन सरपंच व जन प्रतिनिधि ने लिखा कलेक्टर के नाम पत्र


 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :आधा दर्जनों से ज्यादा गांव बिक रही थी अवैध शराब, लगभग एक दर्जन सरपंच व जन प्रतिनिधि ने  लिखा कलेक्टर के नाम पत्र, शराब बंदी के लिए की मांग, सरपंच और जन प्रति निधियों ने एक माह पूर्व कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को अपने ग्राम पंचायत अंतर्गत मे बिकने वाली अवैध शराब बंद के लिए पत्र लिख था! देखिए कुठला थाना के अंतर्गत किन किन ग्राम पंचायत अवैध पैकारी...



Post a Comment

Previous Post Next Post