राह चलते युवक को पीछे से टक्कर मारते जनरल स्टोर के अंदर घुसा ई-रिक्शा, उपस्थित नागरिकों के द्वारा लाया जिला अस्पताल इलाज जारी


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : राह चलते युवक को टक्कर मारते जनरल स्टोर के अंदर घुसा ई रिक्शा, उपस्थित नागरिकों के द्वारा लाया जिला अस्पताल इलाज जारी....



उपस्थित नागरिकों द्वारा बताया गया कि मिशन चौक की औऱ से तेज रफ़्तार मे ई-रिक्शा चालक  ई-रिक्शा वाहन सवारी बैठाये आजाद चौक की औऱ आ रहा था औऱ तभी ई-रिक्शा चालक ने अपने वाहन से राह चलते युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए जनरल स्टोर मे सीधा जा घुसा, युवक को टक्कर लगने से सिर मैं गंभीर चोट आई है औऱ ई- रिक्शा मे सावर यात्री सुरक्षित घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ घायल का जिला अस्पताल उपचार जारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post