रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : नेहरू युवा केंद्र कटनी विभाग द्वारा चलाये जा रहे 5 दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का कोतवाली थाने के पास हेलमेट पहनने की जागरूकता फैलाते हुए कार्यक्रम को किया गया समापन.....
नेहरू युवा केंद्र कटनी के सहयोगी श्रीष्टि द्वारा बताया गया कि नेहरू युवा केंद्र कि जिला युवा अधिकारी कीर्तिका कुहर के मार्गदर्शन मे राम कुमार अग्रवाल प्रोग्राम सुपर वाइजर के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हम सभी मिलकर जो वाहन चालक है जो बिना हेलमेट धारण किये वाहन चला रहे है उनको रोककर गुलाब का फुल भेट कर हेलमेट पहनने को जागरूक किया जा रहा है औऱ जो वाहन चालक हेलमेट पहने हुए है उनको गुलाब का फुल भेट कर सम्मानित किया जा रहा है औऱ वही हमारे द्वारा चलाये गए 5 दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज अंतिम दिन है इस उपलक्ष्य पर कोतवाली थाना एस बी आई बैंक मार्ग के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान कार्यक्रम को कोतवाली थाना पुलिस स्टॉफ के माध्यम से वाहन चालको को रोका गया औऱ गुलाब का फुल भेट कर हेलमेट पहनने के लिए अपील की गईं, औऱ फिर अंत मे कोतवाली पुलिस स्टॉफ के हाथों से हम हम सभी नेहरू युवा केंद्र के सहयोगियों को सर्टिफिकेट वितरण कर इस सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया।
हमारे द्वारा चलाये गए यह सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिय यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे व उनका स्टॉफ कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा व उनका पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।
Post a Comment