कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : छोटे-छोटे बच्चो से लेकर युवा और बड़े बुजुर्ग भी जादूगर सिकंदर की जादू के हुए दीवाने...
कटनी बस स्टेण्ड मे नगर निगम ऑडिटोरियम मे 29 दिसम्बर से जादूगर सिकंदर लगातार जादू का चल रहा जिसमे कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र से जादूगर सिकंदर का जादू की कला देखने पहुंच रहे है, माधव नगर अमीर गंज शुभसिटी सोसायटी से पहुँचे गौरव सिंह, रश्मि ठाकुर, डेढ़ वर्ष पुत्री नमन्या सिंह शुभसिटी क्षेत्र से जादूगर सिकंदर का जादू देख बोले ऐसा जादू आज तक नहीं देखा कई वर्षो पूर्व जो जीव धरती पर राज करते थे जादूगर सिकंदर के जादू मे आज देखा और जादूगर सिकंदर के जादू का अपने पुरे परिवार के साथ फुल मजे से देखा।
कटनी पहुंचे जादूगर सिकंदर शौ चालू होने से पहले इंद्रा पैलेस मे आयोजित प्रेस वार्ता मे शहर व ग्रामीण क्षेत्र वासियो से बस स्टेण्ड मे आयोजित जादू की कला के देखने के लिए कहाँ और जादूगर अपने जादू के बारे मे दी जानकारी।
Post a Comment