युवा नेता अंश तोमर फायर करने का वीडियो बना जनता के सामने सवाल कोतवाली पुलिस मौन


*युवा नेता अंश तोमर फायर करने का वीडियो बना जनता के सामने सवाल कोतवाली पुलिस मौन*


कटनी - कोतवाली थाना पुलिस ने मोटर व्हिकाल एक्ट बना क़र,वीडियो मे हवाई फायर की पुस्टि अभी तक नहीं कि...? अंश तोमर नामक युवक का वायरल वीडियो बना शहर मे बना चर्चा का विषय, कटनी जिले का यह वही कोतवाली थाना है जहाँ पऱ मोबाइल आई.डी. से आरोपीयों को क्रिकेट सट्टा पऱ प्रकरण दर्ज का आरोपीयों को जेल भेज दिया जाता है फिर ऐसा क्या हुआ अंश तोमर के वीडियो वायरल मे की कोतवाली थाना पुलिस अंश तोमर नामक सोसल आई.डी. से वायरल वीडियो मे हवाई फायर की पुस्टि करने मे असमर्थ साबित दिखाई दे रही है इस विषय मे ज़ब थाना कोतवाली प्राभरी से मिडिया द्वारा पूछा गया तो प्रभारी द्वारा बताया गया की मोटर व्हिकाल एक्ट आरोपी द्वारा बताया जा रहा है की हवाई फायर वीडियो मे मै नहीं हु फायरिंग वाली वीडियो में जो की उसी की इंसाटा आई डी से वीडियो अपलोड किया गया था अपना फायरिंग करने का वीडियो शहर में दहसत फैलाने की कर रहा था कोशिश मगर कोतवाली पुलिस है मौन सवाल है कटनी की जनता का कटनी पुलिस से की क्यों नहीं हुई फायरिंग की एफ आई आर दर्ज क्यों मामूली केस बना कर कटनी की जनता को क्या गया भ्रमित ...? इस कथन से शायद कोतवाली पुलिस संतुष्ट हो जाये लेकिन इस वीडियो ने कटनी नगर मे आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है , अगर फायर करता हुआ युवक अंश तोमर नामक युवक नहीं है तो कौन है ? और अगर उक्त वीडियो मे बंदूक से फायर नहीं है तो क्या है? इसकी भी अधिकारीक पुस्टि अभी तक नहीं की गई है अब यह देखना रोचक होगा की कटनी पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की सम्पूर्ण जांच क़र आरोपी पर मुकदमा दर्ज करेगी ? या फिर राजनैतिक दबाब के चलते व पकड़ वाले प्रभावसील लोगो के दखल पऱ इस मामले को ठन्डे बस्ते मे डाल दिया जावेगा ?

Post a Comment

Previous Post Next Post