:गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को परोसी जायेगी खीर-पुड़ी



 न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस(जबलपुर ):गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को परोसी जायेगी खीर-पुड़ी


गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को जिले की लक्षित शालाओं में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विशेष भोज का वितरण किया जाएगा। स्कूली बच्चों को इस दिन भोजन में सब्जी पुड़ी और खीर अथवा सब्जी पुड़ी और हलवा परोसा जाएगा इसके साथ ही लड्डू का वितरण भी विद्यार्थियों को किया जाएगा।

जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ ने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में इस बात का विशेष ध्‍यान रहने कहा गया है कि भोजन शाला परिसर में निर्मित किचिन शेड में ही और स्‍वच्‍छ स्‍थान पर बनाया जाये तथा भोजन का शुद्ध एवं गुणवत्‍तापूर्ण हो। प्रधानाध्‍यापक अथवा शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्‍व सौंपा जाये कि वे अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भेजना तैयार करायेंगे।

जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ ने प्रत्‍येक शाला में निरीक्षण रोस्‍टर अनुसार निर्धारित अंत्‍योदय कार्डधारी वृद्धजन व माताओं को भी विशेष भोज में सहभागी बनाने के निर्देश दिये हैं। निर्देशों में स्‍पष्‍ट किया गया है कि किसी भी स्थिति में भोजन का वितरण प्‍लास्टिक बैग में न किया जाये। प्रतिदिन के अनुसार थाली में ही भोजन परोसा जाये। विद्यार्थियों को भोजन वितरण के पूर्ण शाला प्रभारी अथवा मध्‍यान्‍ह भोजन प्रभारी द्वारा भोजन ग्रहण कर उसकी गुणवत्‍ता का परीक्षण करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post