कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : कटनी जिले की बरही तहसील के समाज सेवी तहसील महाविद्यालय प्रमुख शुभ तिवारी और कार्यकर्ताओ द्वारा गाय को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए रेडियम की पट्टी लगाने का कार्य किया गया है रात्रि मे सड़को मे विचरण करती गाये दुर्घटनाओ का शिकार हो क़र जख़्मी न हो,साहिल सोनी,अभिषेक द्विवेदी,अभी विश्वकर्मा,प्रांजल सोनी,विकास सोनी,ऋषभ सोनी,आदर्श चतुर्वेदी और एवं अन्य स्वयंसेवक और मातृशक्तिया उपस्थित रही है
कटनी जिले की बरही तहसील के समाज सेवी तहसील महाविद्यालय प्रमुख शुभ तिवारी और कार्यकर्ताओ द्वारा गाय को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए रेडियम की पट्टी लगाने का कार्य किया गया है
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment